Sabse Sasti Car in India

Sabse Sasti Car in India : ये है 2024 की सबसे सस्ती कार

अगर आप एक नई car खरीदने की सोच रहे हो और आपका बजट थोड़ा कम है तो आज हम आपके लिए  सबसे सस्ती कार के बारे में बताने वाले हैं जो कि आपके सपने पूरे कर सके इस कर में आपको ज्यादा मेंटेनेंस का खर्चा उठाना नहीं पड़ेगा और यह सभी car मार्केट में अलग ही जलवा है और इस car के फीचर्स बहुत ही बढ़िया और शानदार है तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको उस car के बारे में बताते हैं.

Maruti s-presso

Maruthi S-Presso

तो Sabse Sasti Car in india में पहले नंबर पर कर आती है Maruthi S-Presso. यह बहुत ही सस्ती दाम पर आपको मिलेगी इस car में आपको पेट्रोल और CNG 998 सीसी वाला इंजन मिलता है, जो इस car को 56 से 66 bhp पावर जेनरेट करके देता है. इस car का Mileage की बात करें तो आपको यह car 22 kmpl पर तक Mileage देती है.  इस car में आपके पीछे की तरफ लगेज रखने के लिए 240 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.

Read : Best Bike Under 1 lakh in india

अगर हम इस car के सेफ्टी के बारे में बात करें तो इस car को 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है जो बिल्कुल अच्छी बात नहीं है और यह एक unsafe  कार है. यह कार आपको कुल 8 वेरिएंट मे मिलेगी और इस कार की कीमत आपको 4.27 लाख से लेकर 612 लाख तक मिल जाएंगे

Renault kwid
Renault kwid

Renault Kwid

Renault Kwid यह एक अच्छी और सबसे सस्ती कारों मे से एक है इस कार के इंजन की बात करे तो इस कार मे आपको 999 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो आपको कार को 53 से 67 तक पावर जनरेट करके देगा. Renault Kwid की Mileage की बात करें तो यह कार आपको 22 Mileage देगी.

इस कार को GNCAP की तरफ से वन स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और इस कार मे आपको पीछे की तरफ 279 लीटर का बूट स्पेस लगेज रखने को मिलेगा इस कार के कुल 11 वेरिएंट मार्केट मे मौजुद है. जिनकी किमत आपको 4.70 लाख रुपय से लेकर 6.45 लाख रुपए तक जायेगी.

alto k10

Maruti Alto 800

अब आती है मारुति अल्टो 800 जो एक sabse sasti car है. जिसमे आपको 796 सीसी वाल इंजन मिलेगा जो आपके कार को 40 बीएचपी पावर जनरेट करके देगा अगर हम बात करे इस कार के Mileage  तो यह  कार आपको 32 किलोमीटर तक Mileage दे सकती है. फिलहाल इस कार को कंपनी ने डिस्कंटीन्यू कर दिया है और मारुति अल्टो 800 की जगह न्यू मारुति अल्टो K10 को लाँच किया गया है.

Read : सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर

Maruti 800 की सेफ्टी के बारे मे बात करे तो इस कार को जीएनसीएपी के दारा 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. आपको इस कार में 214 लीटर का बूट स्पेस पीछे की तरफ  देखने को मिलता है. इस कार के कुल 6 वेरिएंट मार्केट मे मौजुद है जिनकी किमत 3.99 लाख से शुरु होकर 5.96 लाख रुपए तक जाती है मारुति अल्टो 800 इस सातवे वेरिएंट मे से सबसे सस्ती कार है.

Maruti Ignis

आपको इस लिस्ट मे चौथे नंबर पर मिलती है Maruti Ignis जिसके अंदर आपको 119. सीसी का इंजन देखने को मिलेगा जो इस कार को 81.8 बीएचपी पावर जनरेट करके देता है इस कार के कुल 7 वेरिएंट मार्केट मे मौजुद है. यह कार Sabse Sasti car मे पसंद की जाने वाली कार है.

Mileage की बात करे तो यह कार आपको 20-21 kmpl की Mileage दे सकती है. इस कार को GNCAP की तरफ से वन स्टार रेटिंग दी गई है. इस कार मे आपको 2 फीचर्स देखने को मिलेंगे मैन्युअल और ऑटोमेटिक.

इस कार मे आपको पीछे की तरफ 260 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है. इस कार मे आपको फ्युल टंकी कैपेसिटी 32 लीटर तक मिलती है.  इस कार की कीमत के बारे मे बात करे तो यह कार आपको 5.84 लाख से शुरु होकर 8.16 लाख तक जाती है.

Maruti Suzuki Swift

इस साल 2024 मे sabse sasti car के लिस्ट मे आती है Maruti Suzuki Swift जो मार्केट मे ज्यादा ही Popular है. और यह कार सस्ती भी है जो एक Middle class Family लोग खरीद सकते है.

अब बात करते है इस कार की specification इस कार मे आपको 197 CC वाला इंजन मिलेगा जो 76.43 bhp का पावर जनरेट करता है. इस कार की Design की बात करे तो आप इस कार  Design के Fan हो जायोगे.

Read : होंडा शाइन 125 सीसी की कीमत कितनी है

इस कार मे आपको CNG और Petrol में मिलगे और इस कार की Mileage हमे 20 kmpl से 22 kmpl देती है. उसे से साथ CNG  कार आपको 30 kmpl  का माइलेज दे सकती है.

इस कार के कुल 11 वेरिएंट मार्केट मे मौजुद है. उनकी किमत कम से कम 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.03 लाख तक मिल सकती है. Maruti Suzuki Swift India मे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

TaTa Altroz

अब आती है TaTa Altroz जो की Sabse Sasti Car मे आती है. और यह कार सबसे सेफ कार है. Tata Altroz मे आपको तीन इंजन देखने को मिलते है 1.2 लीटर नेचुरली एास्यिेरेटेड दुसरा 1.2 लीटर टर्बोचार्ण्ड पट्रोल और तीसरा 1.5 लीटर 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है.

Tata Altroz पेट्रोल इंजन 87bhp पॉवर और 113 Nm का टॉक जनरेट करता है. और डीजल इंजन 89 bhp की पॉवर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह कार आपको 8 से 23 kmpl की Mileage देती है.  लेकिन CNG Tata Altroz कार मे 26 km/kg Mileage तक जा सकती है. इस कार मे आपको लगेज रखने के लिए Altroz car मे हमे 345 लीटर का बुट स्पेस मिलता है.

इस कार को GNCAP की तरफ  से 5 स्टार सैफटी रेटिंग दी गई है. अभी मार्केट मे कुल 32 वेरिंएट मौजुद है. जिनकी किमत 6.60 लाख से शुरु हो के 10.74 लाख तक है.

Maruti Wagon R

Maruti Wagon R यह एक कार बहुत ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है. और Sabse sasti car है.  Maruti ये कार 2023 साल में सबसे बेस्ट और sabse sasti car में आती है Maruti wagon R. यह एक सबसे ज्यदा बिकने वाली कारो मे से एक है.

अब हम इस कार की स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो इस कार मे आपको 998 cc का इंजन दिया गया है. जो की 55-88 bhp का पॉवर जनरेट करके देता है. Maruti wagon R भी माइलेज 23 kmpl तक जा सकती है.

Maruti Suzuki कंपनी ने साल 2023 में कारो की ब्रिकी 30 लाख तक आकडा पार कर लिया है. इस कार के कुल 11 वेरिएंट मार्केट मे मौजुद है और इसको किमत 5.54 लाख से शुरु हो कर 7.38 लाख तक जाती है. यह इस कार की एक्स शोरुम कीमत है. इस कार मे आपको स्पेस  दिया गया है. जो 341 लीटर तक आपको मिलता है.

Maruti Suzuki Celerio

हमारी अगली कार मे आती है. Maruti Suzuki Celerio जो की Sabse sasti Car मे आती है. यह कार बहुत ही बढिया है. Maruti Suzuki Celerio मे आपको 998 CC वाला इंजन मिलता है जो आपको कार को 55 से 65 bhp की पॉवर जनरेट करता है.

यह कार खास तोर पर माइलेज के लिए जाने जाती है. इस कार की माइलेज की बात करे तो CNG मे इस कार को माइलेज 36 kmpl तक जाती है. इस कार के कुल 8 वेरिएंट मार्केट मे मौजुद है जिनकी किमत5.37 लाख से शुरु होकर 7.09 लाख तक उपलब्ध है. इस कार को GNCAP की तरफ से  0 स्टार सैफटी रेटिंग दी गई है.

Tata Punch

Tata Punch यह एक Sabse sasti car है. Tata Punch कार मे आपको 1199 cc वाला इंजन दिया गया है. जो आपकी कार को 86 bhp का पावर जनरेट कर के देता है. इस कार की माइलेज 20 kmpl तक जा सकती है. Tata Punch में आपको लगेज रखने के लिए 366 लीटर का बूट स्पेस दिया है. Tata Punch यह कार Sabse sasti car मे सबसे Safest car है. इस कार को GNCAP कंपनी के व्दारा 5 स्टार की सैफ्टी रेंटिग दी गई है. इस समय इस कार के कुल 33 वेरिएंट मार्केट मे मौजुद है जिनकी किमत आपको 6 लाख से शुरु  हो कर 16.10 लाख तक उपलब्ध हो सकती है.

Hyundai Exter

Sabse Sasti car मे अब आती है Hyundai Exter. यह कार बहुत ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है. Hyundai Exter कार से अपको 1197 cc वाला इंजन मिलेगा जो आपको कार को 82 bhp तक का पॉवर जनरेट करके देता है. Hyundai Exter का माइलेज कि बात करे तो यह कार आपको 19 kmpl  से लेकर 27 kmpl  तक माइलेज दे सकती है.

इस कार मे आपको सन रुफ  देखने को मिलता है. असी के साथ इस कार मे आपको लगेज रखने के लिए 391 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.  मार्केट मे इस कार के कुल 17 वेरिएंट मार्केट मे मौजुद है और इस Hyundai Exter कार की किमत 6.13 लाख से शुरु होकर 10.28 लाख रुपये तक जाती है. आपको इस कार में 37 लीटर का फ्युल टैंक देखने को मिलता है.

Maruti Suzuki Baleno

अब Sabse sasti car में आणि वाली है. Maruti Suzuki Baleno जो आज बहुत ही ट्रेंड कार रही है. लोगो को बहुत ज्यादा पंसद आ रही है. Maruti Suzuki Baleno में आपको 1197 cc वाला इंजन देखने को मिलेगा जो आपकी कार को 76 से 85 bhp तक की पॉवर जनरेट कर के देता है. यह कार आपके CNG में आच्छा माइलेज देता है. इस कार की माइलेज 22 kmpl  देती है. वही CNG मे यह कार 30 kmpl की माइलेज देती है.

Maruti Suzuki Baleno कार मे आपको 318 लीटर वाली बुट स्पेस दिया गया है. इस कार के कुल 9 वेरिएंट मार्केट मे मोजुद है. उसकी कीमत 6.61 लाख से लेकर 9.88 लाख तक उपलब्ध है.

Hyundai Auru

हम इस सीरीज में सबसे आखिर मे आती है. Hyundai Auru जो एक बढिया और Sabse Sasti Car है. इस कार मे आपको 1197 cc  वाला इंजन दिया गया है. जो आपकी कार को 19 से 25 kmpl तक का पावर जनरेट करके देता है. Hyundai Auru में अपको आपना लगेज रखने के लिए 402 लीटर वाला बुट स्पेस दिया गया है.

GNCAP के तरफ से इस कार को 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग दि गई है. Hyundai Auru के कुल 7 वेरिएंट मौजुद है. जिनकी किमत 6.49 से शरु होकर 9.05 लाख तक जाती है.

Conclusion

इस Article मे हमने आपको 2024 साल में Sabse Sasti car की पुरी लिस्ट दिग गई है. जो आप जैसे middle class family के लिए एक बढिया ऑप्शन है.धन्यवाद

Sharing Is Caring:

Leave a Comment