सबसे ज्यादा Mileage देने वाली बाइक 2024
भारत में अगर कोई भी नई गाड़ी लेने की सोचता है. वह ईंधन से चलने वाली हो या इलेक्ट्रिक बाइक हो, भारत में कोई भी गाड़ी चलाते समय माइलेज एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
तो आप हम इस आर्टिकल में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है इसी के साथ हम इस बाइक का परफॉर्मेंस जो आप अपने लिए बेफिकर होकर खरीद सकते हैं
हीरो स्प्लेंडर प्लस Hero Splendor Plus
हीरो स्प्लेंडर प्लस भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. कंपनी का दावा है कि हीरो स्प्लेंडर प्लस का माइलेज 70 किलोमीटर पर लीटर है, जो फुल टैंक करने पर 588 किलोमीटर तक जा सकती है.
2024 न्यू KTM 990 ड्यूक आई सामने शानदार लुक और बवाल
यह बाइक अपने simplicity और फैमिली Bike की वजह से लोगों में बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. अगर हम इस बाइक की माइलेज की बात करें तो यह बाइक आपको 80 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज दे सकती है. जिसकी कीमत 60,310 हजार रुपये से शुरू होती है.
बजाज सीटी 100
सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बजाज दूसरे नंबर पर आती है. बजाज सीटी 100 इस बाइक में आपको 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. उसी के साथ इसमें हाड्रोलिंक और टेलीस्कोपिक फ्रंट और स्प्रिंग स्केच और रियर सस्पेंशन है. बाइक में 102 सीसी वाला इंजन दिया गया है. और इसकी कीमत की बात करें तो 51,800 हजार रुपये तक शुरू होती है
टीवीएस राइडर Tvs Rider
टीवीएस राइडर की बाइक में आपको 124.8 सीसी इंजन दिया गया है इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक 100 किलोमीटर की रफ्तार महज 22.4 सेकंड में पकड़ लेती है. भारत में कुल चार वेरिएंट और 7 कलर में ऑप्शन में उपलब्ध है. इसके टॉप प्राइस 1.4 लाख से शुरू होती है.
होंडा एसपी 125 Honda Sp 125
इस बाइक को डायमंड फ्रेम मे तयार किया गया है. इस बाइक के कुल 2 वेरिएंट मार्केट मेउपलब्ध है. अभी ड्रम और डिस्क में आपको इस बाइक में 123.94 सीसी वाला इंजन दिया गया है. उसी के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
भारत में इस बाइक की कीमत 65,131 हजार रुपए से शुरू होती है. और बाइक में आपको 11.2 लीटर वाला फ्यूल टैंक मिलेगा.
Bajaj Plusar Ns 125
आपको इस बाइक में 124.5 सीसी एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. इंजन के साथ इसमें 5 स्पीड कांस्टेंट वेज गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक में 12 लेटर वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. यह बाइक 5 वेरिएंट में उपलब्ध है. जिसकी कीमत 1.05 लख रुपए से शुरू होती है हीरो एचएफ डीलक्स
यह बाइक स्प्लेंडर बाइक में से ही ज्यादा स्टाइलिश लगती है. भारत में इस बाइक के कुल 6 वेरिएंट मौजूद है. इस बाइक में आपको 97.2 सीसी वाला इंजन दिया गया है, जो 8 psपॉवर और 8.05 NM का टॉर्क जनरेट करता है.
माइलेज की बात करें तो हीरो कंपनी का दावा है कि आप इसका इंजन 9 प्रतिशत ज्यादा माइलेज दे रहा है. इस बाइक का माइलेज 70 किलोमीटर पर लीटर देता है, और इस बाइक की कीमत 59,990 शुरू होती है
बजाज प्लेटटिनम 100
बजाज प्लेटटिनम के कुल एक वेरिएंट मौजूद है. इस बाइक में आपको 102 सीसी वाला 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर वाला एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7.9 ps पावर और 8.5 NM का टॉर्क जनरेट करता है.
इस बाइक मे आपको 11 लीटर का फ्युल टैक मिलेगा. यह बाइक का माइलेज 70 kmpl का है, और इसकी किमत 67,808 सु शुरु होती है.