सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली स्कूटी 2024 बेस्ट माइलेज स्कूटर 2024
अगर आप सोच रहे की एक नई स्कूटी खरीद ले वह भी सबसे ज्यादा mileage देने वाली स्कूटी, तो आप एक सही जगह पर आए हो.
हम इस आर्टिकल में आपको अच्छा माइलेज देने वाली स्कूटी के कुछ नाम बताने वाले हैं उसके साथ यह स्कूटी सबसे सस्ती स्कूटी होगी जो मिडिल क्लास फैमिली आसानी से खरीद सके
होंडा एक्टिवा 125
हमारी पहली लिस्ट में आती है होंडा एक्टिवा 125 जो पूरी टू व्हीलर सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग स्कूटी है. जो आपको माइलेज और डिजाइन से लोगों में पसंद है. अगर हम इस स्कुटी की कीमत की बात करें तो 76,234 हजार रुपए से लेकर 82,734 हजार रुपए तक जाती है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल पर 60 किलोमीटर तक के माइलेज दे सकती है.
Yahama Ray 125
हमारे दूसरे नंबर पर आती है Yahama Ray 125 हाइब्रिड, कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली स्कूटी है. Yahama Ray ZR 125 कुल 5 वेरिएंट उपलब्ध है. जिसकी कीमत 85,030 हजार रुपये से शुरू होकर 95,730 हजार रुपये तक जाती है.
सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार
टीवीएस एक्सएल 100 Tvs Xl 100
हमारे तीसरी नंबर पर आती है टीवीएस एक्सएल 100 उसके कीमत 44,999 से शुरू होती है उसकी कुल तीन वेरिएंट और कुल पांच कलर में उपलब्ध है. इसमें आपको ड्रम फ्रट ब्रेकस और ड्रम गियर्स ब्रिक्स दिए गए हैं. इस स्कुटी का वजन 86 किलो हैण् और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 4 लीटर तक है.
Yahama Fusion
यामाहा फ्यूजन 125 हाइब्रिड हमारी चौथे नंबर पर आती है यामाहा फ्यूजन 125 हाइब्रिड जिसकी कीमत 7900 से शुरू होती है. इस स्कूटी का वजन कुल 99 kg है, और इसका फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5.2 लीटर तक है. यामाहा के कुल 5 वेरिएंट मौजूद है, और आपको यह स्कूटी 14 कलर ऑप्शन में मिलेगी
Tvs Jupiter
पांचवें नंबर पर आती है Tvs Jupiter यह भारत में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर है. जिनकी कीमत 73,340 हजार रुपए से शुरू होकर 89,748 हजार रुपये तक होती है. माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.
कार कितने प्रकार की होती है बेस्ट हॅचबेक सेडान SUV
हीरो प्लेजर प्लस
हमारे इस लिस्ट में सबसे आखिर में आती है हीरो प्लेजर प्लस जिसके हलके वजन और और आकर्षक डिजाइन कॉलेज की लड़कियों और महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. अगर हम इस स्कुटी के कीमत की बात करें तो 70, 838 हजार रुपये 82738 हजार रुपये तक जाती है. इस स्कुटी की माइलेज की 63 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज देती है.