ड्यूटी पर Agniveer की जान जाने पर क्या मिलता है Agniveer Yojana नियम
Agniveer Yojana अग्निवीर योजना साल 2022 में केंद्र सरकार ने शुरू की थी जिसके तहत 4 साल के लिए सेवा में भर्ती की जाती है और जवानों को Agniveer कहा जाता है चलिए जानते हैं कि अगर अगर कोई अग्निवीर जवान को जान गंवानी पड़े तो उसके परिवार को मुआवजा में क्या-क्या मिलता है
महाराष्ट्र स्टेट में नासिक डिस्ट्रिक्ट में स्थित मिलिट्री कैंप में बड़ा हादसा हुआ यह हर रोज की तरह परीक्षण के दौरान कुछ अग्निवीर सैनिक तोपखाने से फायरिंग का अभ्यास सीख रहे थे इस बीच अचानक फायरिंग करते वक्त विस्फोट हो गया इस हादसे में दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए बाद में उनकी जान चली गई वरिष्ठ अधिकारी का कारण पता करने में लगे हैं
महाराष्ट्र के नेता सुप्रिया से इस घटना पर दुख जताया है साथ ही उन्होंने मांग की है कि दोनों जवानों को का दर्जा दिया जाए और उनके परिवार को उनका लाभ दिया जाए ऐसे में जानते हैं कि अगर किसी अग्नि वीर की जान जाती है तो उनके परिवार को क्या मिलता है
pushpa 2 : यहां पर होगा pushpa 2 का ट्रेलर लॉन्च अल्लू अर्जुन का ग्रैंड प्लान
कब शुरू हुई थी Agniveer Yojana
साल 2022 में केंद्र सरकार ने भारतीय सेवा में जवानों को भारती के लिए एक नई योजना शुरू की थी और Agniveer योजना नाम रखा गया था यह योजना में Agniveer को चार साल के लिए भर्ती किया जाता है इस योजना के तहत सशस्त्र बलों में सैनिकों को भारती के लिए 17 से 21 साल की उम्र तक की गई है इस योजना के तहत आप तक वायु भारतीय दल भारतीय थल और नौसैनिक में हजारों सैनिक की भर्ती की गई है
अग्निवीर को कितनी मिलती है सैलरी
अग्निवीर में भर्ती होने वाले सैनिक इनको नौकरी से पहले साल के हर महीने में ₹30000 सैलरी मिलती है इससे उनका आर्मी को इन हैंड ₹21000 मिलते हैं और सैलरी का 30% यानी ₹9000 सेवा फंड के रूप से काट लिया जाता है उसके साथ Agniveer की सैलरी हर साल 10 परसेंट की बढ़ोतरी की जाती है उसमें से 30% सेवा निधि का फंड के रूप में काटी जाती है
Upcoming maruti suzukhi cars : मारुति कर रही है पांच suv कार की लॉन्च की तैयारी
जब अग्नि वीर सैनिक का सेवा का अवधि पूरा हो जाता है तब पहले महीने से लेकर आखिरी महीने तक की जो भी सेवानिधि फंड के रूप में सैलरी सैलरी में से पैसे काटे गए हैं वही सभी काटे गए पैसे सैलरी के पैसे एक साल एक साथ दिए जाते हैं लेकिन जो पैसे दिए जाते हैं वह पैसे सरकार अपने सरकार आपको डबल करके दिए जाते है इसका मतलब है अग्नि वीर को अपनी सेवा के बाद एक मस्क करीब 10 लख रुपए मिलते हैं
ऑन ड्यूटी जान गई तो परिवार को क्या मिलता है
अगर किसी Agniveer ऑन ड्यूटी जान चली जाए तो उसके परिवार को केंद्र सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाता है आर्मी वेबसाइट के मुताबिक अगर ऑन ड्यूटी जान चली जाए तो उनके परिवार को 48 लाख रूपीस का बीमा कवर 4 लख रुपए की अतिरिक्त राशि 4 साल के कार्यकाल में बच्चे समय की पूरी सैलरी उस के साथ सेवा फंड की राशि दी जाने का प्रावधान है
Car parking tips : पतले सड़क पर कैसे park करें car यह फीचर्स भी आएंगे काम
ड्यूटी के दौरान Agniveer विकलांग हो जाए तो क्या मिलेगा
अगर कोई आदमी सैनिक ऑन ड्यूटी विकलांग हो जाए जाता है तो उसे हैंडीकैप के रूप में दिया जाता है अगर कोई आदमी 100% विकलांग हो जाए तो उसे 44 लख रुपए मिलते हैं वहीं अगर कोई आदमी 75% विकलांग हो जाए तो उसे 25 लाख रूपीस मिलते हैं उसी के साथ 50% विकलांग हो जाए तो उसे 15 लख रुपए मिलते हैं उसी के साथ 4 साल की पूरी सैलरी सेवानिधि फंड की राशि साथी सरकार की ओर से योगदान दिया जाता है
Bike riding : इन दस्तावेजों के बिना मत चलाना बाइक वरना देना पड़ेगा भारी जुर्माना