Ola की गलती से लिया सबक इस kabira Mobility KM 5000 कंपनी ने खोल 350 सर्विस स्टेशन
Kabira mobility इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी अभी हाल ही में आपने नई इलेक्ट्रिक KM5000 क्रूजर बाइक लॉन्च की है इस कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक इंडिया की सबसे तेज और लंबी दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी Kabira Mobility ने देश भर में 350 से अधिक सर्विस स्टेशन के शोरूम की शुरुआत की है जिससे आफ्टर सेल मोटरसाइकिल खरीदने के बाद सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए मजबूत किया जा रहा है
यह रणनीति विस्तार उसे समय पर हो रहा है जब E2W उद्योग बिक्री और सेवा संबंधित चुनौतियां का सामना कर रही है जो ग्राहक संतुष्ट और इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में दीर्घकालिक बुद्धि के प्रति kabira Mobility की प्रतिबद्धता को दर्शाता है
Toyoto mini Forturner: 2 लाख देकर लाये टोयोटा मिनी फॉर्च्यूनर दबंग लुक में
ओला गलती से लिया सबक
ओला गलती से लिया सबक कुछ दिन पहले फेमस स्टैंड अप कॉमेडी कुणाल कामरान और ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भावेश भावेश अग्रवाल के बीच में सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ी थी
जिसमें फेमस स्टैंड अप कॉमेडी कुणाल कामरान ने ओला इलेक्ट्रिक की पेंडिंग पड़ी सर्विस का जिक्र किया था जिसके बाद कबीर मोबिलिटी कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर आफ्टर सर्विस को बेहतर करने की कोशिश कर रहा है
Tvs Raider iG0 टीवीएस ने लांच कर दी नई बाइक ज्यादा माइलेज और टॉक का दावा
इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक
Goa मे स्थित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी कबीर मोबिलिटी ने हाल ही में अपनी नई KM5000 इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च की है इस कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक इंडिया का सबसे तेज और लंबी दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है
इस बाइक में सबसे खास बात यह है कि यह बाइक इलेक्ट्रिक व्हीकल होने के बाद भी यह बाइक कस्टमर को 188 kmph की टॉप स्पीड मिलती है उसी के साथ यह बाइक एक बार अगर आप इस बाइक को फुल चार्ज कर लेते हैं तो यह बाइक सिंगल चार्ज पर आपको 344 किलोमीटर तक दौड़ती है
Ola Ather Tvs तक कितने साल की बैट्री वारंटी देती है यह कंपनियां
Kabir Mobility KM5000 की भारत में कितनी कीमत है
अगर हम KM5000 की बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक की कीमत ₹31 लाख 50 हजार एक्स शोरूम तय की है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी अपनी बाइक को अगले साल डिलीवर के लिए उपलब्ध होगी
कबीर मोबिलिटी कंपनी का यह नया फ्लैगशिप मॉडल है कंपनी कबीर मोबिलिटी अपनी KM3000 और KM4000 पहले से ही sale कर रही है
Royal Enfield electric Bike : आने वाली है रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक