होंडा शाइन 125 सीसी की कीमत कितनी है

अगर आप honda shine 125 cc बाइक खरीदना चाह रहे और और इस बाइक की कीमत कितनी है यह जानना चाहते हो तो आप एक सही आर्टिकल पर आए हो इस आर्टिकल में आपको इसकी ऑन रोड प्राइस उसी के साथ इस बाइक के फीचर्स के बारे में भी आपको इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

तो पहले हम इस बाइक के ऑन रोड प्राइस क्या है यह जान लेते हैं

होंडा शाइन 125 सीसी ऑन रोड प्राइस आपको दिल्ली के ऑन रोड प्राइस के हिसाब से दिया जाएगा आपको दूसरे किसी स्टेट से हो तो इस बाइक की कीमत इसके आसपास ही होगी कुछ एक दो रुपए आगे नीचे हो सकता है

यह जो आप ऊपर देख रहे हैं टेबल में क्या होंडा शाइन का बेस वैरीअंट प्राइस है उसी के साथ होंडा शाइन के और अलग चार वेरिएंट बाइक मैं आता है यह सब की प्राइस नीचे टेबल में आपको दी गई है

Honda shine 125 cc

होंडा शाइन 5 गियर वाली Price

पुराने होंडा शाइन बाइक में सिर्फ चार चार ही गैयर देखने को मिलते लेकिन आप इस नई होडा शाइन 5 गियर वाली बाइक में आपको पांच गियर  का ऑप्शन दिया गया है.

होंडा शाइन बाइक प्राइस : जैसे कि मैं आपको बताया था कि दिल्ली में इस बाइक की ऑन रोड होडा शाइन इंडिया प्राइस Rs 91,503/-अरे टॉप मॉडल होंडा शाइन 125 cc प्राइस Rs. 97,506/- है

होंडा शाइन बाइक मे बेस और टॉप वैरिएंट मॉडल के बीच में और 2 वेरिएंट आते हैं. उसकी कीमत आपके ऊपर के पैराग्राफ मे मिल जाएगा

होंडा शाइन 125 BS6 का माइलेज

अगर आप इस बाइक को सिटी या किसी ट्रैफिक जैसे जगह पर आपके पास चलते हो तो आपको कम से कम अच्छा वाला 55 kmpl माइलेज आसानी से मिल सकता है.

अगर आप इस बाइक को किसी हाई रोड पर चलाते हो तो इस बाइक से आपको आसानी से 70+ kmpl का माइलेज मिल सकता है इस बाइक मे आपको 10.5L  कैपेसिटी वाला फयुल टैंक मिल जाता है. इसे एक बार फुल टैंक करने  पर 600 km तक आसानी से जा सकती है. लेकिन फुल टैंक करने से आपकी जेब खाली हो सकती है.

होंडा शाइन

इस Honda Shine 125 में आपको color Scheme matter black देखने को मिल सकता है इस भाई का लुक बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव है और इस बाइक के चारों तरफ आपको गोल्डन स्टीकर देखने को मिल सकते है.

इस बाइक पर आपको टैंक के उपर सेलिब्रेशन एडिशन का बहुत ही बढिया स्टीकर देखने को मिल सकता है आपको बाइक के लुक्स के बारे में ज्यादा दिलचस्पी है तो आप इस बाइक को लेने में सोच सकते हैं इस नई होंडा शाइन मे आपको कलर स्क्रीम और स्टिकर के अलावा ज्यादातर दोनो बाइक मे कोई फर्क नही है. आप कोई भी एक बाइक ले सकते है.

होंडा शाइन स्पेसिफिकेशन

होंडा शाइन बाइक यक एक बढिया और पावर फुल 125 cc वाली बाइक है अगर आप इस बाइक को कभी चलाया है तो आपको इस बाइक की पावर का जरुर अंदाज होगा

आपको इस होंडा शाइन गाडी मे आपको बढिया सा 123.94cc  वाला smooth इंजन मिलता है. इस हंजन की वजह से इस बाइक को 10.59 बीएचपी पावर और 11 Nm  टॉर्क मिलता है. उसी के साथ इस बाइक फाइव स्पीड मैनुअल गियरबाँस ऑप्शन मिलता है. इसकी वजह से बाइक एकदम मक्खन की तरह चलती है और हाईवे पर अच्छा माइलेज यह बाइक देती है.

Honda shine

होंडा शाइन फीचर्स

अगर हम इस शाइन गाडी के फीचर्स के बारे मे बात करे तो इस बाइक मे आपको ड्रम और Disk दोनो का ऑप्शन मिलता है. उसी के साथ आपको इस बाइक combi Brake system मिलता है  उसकी वजह से जब आप इस बाइक का ब्रेक लगाते हो तो इस बाइक के दोनो ब्रेक लग जाते है.

आपको इस बाइक मे Analogue meter console मिलता है. जितने भी होंडा बाईक्स है उन ज्यादातर बाइक्स पर आपको analogue meter console मिलता है. यह आपको गाडी की स्पीड पेट्रोल कैपेसिटी के बारे मे बताता है.

इस बाइक मे आपको कुछ और फीचर्स मिलते है. Honda Eco Technology, silent start with ACG Enhanced smart power जैसे एडीशनल फीचर्स मिलते है.

होंडा शाइन 125 सीसी की कीमत कितनी है?

होंडा शाइन 125 सीसी बाइक की दिल्ली ऑनरोड  शोरुम कीमत 91503 हजार रुपये से लेकर 97506 हजार रुपये तक है

Sharing Is Caring:

Leave a Comment