कार कितने प्रकार की होती है बेस्ट हॅचबेक सेडान SUV
हम जब नहीं कार लेने की सोचते हैं, तो बहुत लोगों को पता नहीं होता कि कार में भी बहुत सारे प्रकार होते हैं उसके साथ जिन लोगों को पता होता है वह भी कार लेने से पहले उसे कार की पूरी जानकारी लेकर आगे बढते है. हाम आपको कार कितने प्रकार के होते हैं
उसके साथ हम कौन से कार अच्छे हैं उसी के परफॉर्मेंस माइलेज और बहुत कुछ इस आर्टिकल मे बताने वाले है. तो चलते हैं शुरू करते हैं कार कितने प्रकार के होते हैं कार कुल पांच प्रकार के होते हैं उनकी लिस्ट आपको नीचे दी गई है
- हैचबैक
- सेडान
- एसयूवी
- MP4
- कन्वर्टिबल एंड लग्जरी
हैचबैक कार सबसे पहले नंबर पर आती है हैचबैक कार हैचबैक कार के बारे में बात करें तो यह कार है जिसमें पीछे की तरफ बूट निकला हुआ नहीं होता बहुत सारे लोगों हैचबैक कार लेना पसंद करते हैं क्योंकि यह कार बहुत सस्ती और चलाने में भी आसान होती है
Hacback cars
हैचबैक कार बाकी कारों से भी ज्यादा माइलेज देती है हैचबैक कार छोटे परिवार और सिटी में चलाने के लिए अच्छी साबित होती है इस कैटेगरी में कुछ करो के नाम है जैसे हुंडई i20 मारुति स्विफ्ट मारुति बलेनो रेनॉल्ट क्विड और ऑटो जैसी कर शामिल होती है
Sedan cars
सेडान कार हमारे दूसरे नंबर पर आती है सेडान कार जिसमें पीछे की तरफ बुट निकला हुआ होता है सिडन कार में आपको ज्यादा बुट स्पेस देखने को मिलता है सेडन कार कंफर्टेबल कार होती है कार की लंबाई 4 लीटर तक होती है यह कार भी ज्यादा फैमिली परिवार के लिए अच्छी है भारत में बहुत ज्यादा सेडन कार ही मिलती है
होंडा शाइन 125 सीसी की कीमत कितनी है
जैसे होंडा सिटी होंडा अमेज मारुति दजीरे ओल्ड वैगन बैटरी और हुंडई वरना यह सभी कार सिडन कार लिस्ट में शामिल होते हैं सबसे खास बात इन कारो में यह है की ज्यादा कंफर्टेबल कार होती है
SUV Cars
तीसरे नंबर पर आती है SUV जिसका पूरा नाम यूटिलिटी व्हीकल है इसका ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा होता है इस कार में आपको चार व्हील्स ड्राइव देखने को मिलता है उसी के साथ यह कर किसी भी रास्ते पर आसानी से चल सकती है इसलिए इस कर को अफॉर्डेबल अकॉर्डिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है
125 सीसी में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है
भारत में यसे कुछ कारों में जिनमे 4 व्हील ड्राइव नहीं है लेकिन उसे SUV कार कहा जाता है जैसे कि महिंद्रा क्लासिक उसी के साथ 5 सीटर SUV होते हैं उसे SUV कंपैक्ट कहा जाता है कुछ ऐसे कार भी है जैसे जिसमें भारत में बहुत डिमांड है टोयोटा फॉर्च्यूनर टाटा हैरियर महिंद्रा स्कार्पियो एक्स्ट्रा एमपीवी कार
MPV cars
हमारी चौथे नंबर पर आती है एमपीवी कार है जो की लॉन्ग ड्राइव के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह खास तौर पर बड़ी फैमिली के लिए एमपीवी कार इस्तेमाल किया जाता है जिसमे ज्यादा लोग बैठ कुछ कार के नाम जैसे की
टोयोटा इनोवा क्लस्टर मारुति सुजुकी अर्टिगा मारुति सुजुकी इग्निस महिंद्रा महिंद्रा इस कार में कम से कम 7 ते 10 लोग आराम से बेट सकते है. भारत मे इस कार लोग खरीद कर अपनी ट्रैवल एजेंसी में इस्तेमाल किया जाता है भारत मे एमपीवी कार की किमत कीमत 10 से 12 लाख तक उपलब्ध है
कन्वर्टिबल एंड लग्जरी
अब हमारी आखिरी लिस्ट में आती है लग्जरी और कन्वर्टिबल कार जिनमे छत को एक ही बटन की मदद से हटाया जा सकता है इस कार में आपको सिर्फ 2 ही दरवाजे मिलते हैं इस कन्वर्टिबल कार में आपको एक अलग ही मजा देखने को मिलता है
इस तरह की कार खास तौर पर बड़े लोग ही इस्तेमाल करते हैं और इन कारों की कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में होती है
किसी के बीएमडब्ल्यू ऑडी पोर्च आप इन कारों को किसी पहाड़ी या गांव में नहीं लेकर जा सकते क्योंकि इन कारों का ग्राउंड क्लीयरेंस बहुत ही काम होता है
बाइक इंश्योरेंस क्लेम कैसे करें | bike insurance claim kaise kare
Conculsion
आपने जान लिया की कार के कुल कितने प्रकार होते है. और यह कार किस प्रकार के होते हैं हमने इस आर्टिकल में आपको सभी बात बता दी है आशा करता है की आपको यह आर्टिकल इनफॉरमेशन लगा होगा धन्यवाद